हाल ही में एक साथी ने अखबारी हिन्दी का एक नमूना इमेल किया तो सोचा कि आप सबसे भी साझा किया जाए। इस हिन्दी को तो पढ़कर यही लगता है जैसे हिन्दी के खिलाफ एक साजिश की जा रही है। साजिश शब्द इसलिए क्योंकि यह प्रयोग किसी चलताऊ अखबार ने नहीं बल्कि, एक सुपरिचित मिडिया समूह द्वारा संचालित एक समाचार पत्र के हैं।
आज की हिंदी का एक नमूना हिंदी अख़बार से – यह हिंदी है कि हिंग्लिश ?(लेखक अग्यात)खुद (स्वयं) को हिंदी अखबार होने का दावा करने वाले एक समाचारपत्र में कैसी हिंदी छपती है इसकी एक बानगी प्रस्तुत है ।मैं बीच-बीच के अंशों को ‘इलिप्सिसों – ellipses’ के प्रयोग के साथ लिख रहा हूं । पूरा विवरण आप अधोलिखित वेबसाइट पते पर देख सकते हैं:-http://www.bhaskar.com/2009/09/30/090930015246_lifestyle.htmlहां तो आगे देखिए उक्त खबर के चुने कुछ शब्द/वाक्यांश:-“बच्चों में झूठ बोलने की हैबिट को दूर करें [शीर्षक]“Bhaskar News Wednesday, September 30, 2009 01:45 [IST]“प्रजेंट टाइम में अधिकांश पेरेंट्स अपने चिल्ड्रन्स के झूठ बोलने की हैबिट से परेशान हैं। … सीखी हुई हैबिट है, जिस पर पेरेंट्स … इसे रोका या चैंज किया … साइकेट्रिस्ट डॉ. राकेश खंडेलवाल का। उन्होंने इस हैबिट को दूर करने के कुछ टिप्स बताए, जो पेरेंट्स के लिए मददगार साबित हो सकते हंै।“1. बच्चों से ऐसे क्वैश्चन नहीं करना चाहिए, जिनके आंसर में झूठ बोलना … बच्चे को कलर का पैकेट दिलवाने के बाद … वह वॉल को चारों ओर … से रंग-बिरंगी कर देता है। उस टाइम … उसे कहें कि आज और कलर्स यूज करने की इजाजत नहीं है।“2. … फैमिली आगे बढ़कर … नहीं करना चाहिए।“3. … बच्चे फ्रैंड्स के सामने अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने और इमेज सुधारने … उनके रिलेशन में सभी ऑफिसर रैंक पर हैं। उनके कपड़े बहुत चीफ हैं। इसके लिए बच्चे को अकेले में कॉन्फिडेंस से समझाएं। उसे कहें कि उसकी ऑरिजनलिटी को दिखावे से ज्यादा पसंद किया जाएगा।“4. पेरेंट्स की ओर से बच्चों के बिहेव पर टफ और सख्त नियंत्रण या बहुत ही फ्री एन्वायरमेंट बच्चे को झूठ बोलने को मोटिव करता है। इनके बीच का माहौल उपयुक्त रहेगा।“5. … झूठा होने का लेबल नहीं लगाएं।“6. बच्चे से फ्रैंडली रिश्ता बनाएं। …“7. फ्री स्ट्रेस के माहौल …बच्चों में टफ और मुश्किल बात को कहने के सोशल कौशल का अभाव …”जरा ग़ौर से देखें कि अंगरेजी के शब्दों की कितनी भरमार है इस पाठ्यांश में :-प्रजेंट (मौजूदा, वर्तमान), टाइम (समय), पेरेंट्स (माता-पिता, मां-बाप), चिल्ड्रन्स (बच्चे), हैबिट (आदत), चैंज (बदलाव, तबदीली, परिवर्तन), साइकेट्रिस्ट (मनःचिकित्सक), टिप्स (गुर, नुस्ख़े), क्वैश्चन (सवाल, प्रश्न), आंसर (उत्तर, जवाब), कलर (रंग), पैकेट (डिब्बा), वॉल (दीवाल), यूज (प्रयोग, इस्तेमाल), फैमिली (परिवार), फ्रैंड्स(दोस्तों, मित्रों), इमेज (छबि), रिलेशन (संबंध, रिश्ते), ऑफिसर (अधिकारी), रैंक (स्तर या पद), चीफ (मुख्य; प्रसंगानुसार ‘चीप’ यानी ‘सस्ता’ शब्द रहा होगा), कॉन्फिडेंस (विश्वास, भरोसा), ऑरिजनलिटी (मौलिकता), बिहेव (व्यवहार, वर्ताव), टफ (सख्त, कठोर), फ्री (मुक्त, बेरोकटोक), एन्वायरमेंट (वातावरण, माहौल; पर्यावरण नहीं), मोटिव (प्रोत्साहन, प्रेरणा), लेबल (चिप्पी), स्ट्रेस (दबाव), और सोशल (सामाजिक) । (३१ शब्द)इनमें से कुछ शब्द ऐसे हैं जो लंबे अर्से से हिंदीभाषी प्रयोग में ले रहे हैं और जिनसे आम आदमी भी सुपरिचित है, जैसेटाइम, ऑफिसर.
sender's email-mgupta@rogers.com
Wednesday, November 25, 2009
Thursday, September 11, 2008
क्या दुनिया है - पैसा ही सब कुछ है
तुलसी सिंह बिष्ट
सोचा था जय बच्चन ने जो कहा था कि मैं हिन्दी हूं और हिन्दी भाषा बोलूंगी तो इसमें बुरा क्या कहा परन्तु राज ठाकरे को क्या मुसीबत हो गई पता नहीं। उसके बाद अमिताभ बच्चन ने जो माफी मांगी उसे देखकर मुझे काफी हैरानगी हुई। हिन्दी राष्ट्र भाषा है और इसे बोलने पर किसी को माफी नहीं मांगनी चाहिए। लगता है दुनिया में पैसा ही महान है बाकी सब भाड़ में जाए। अगर शिव सेना के राज ठाकरे अमिताभ की फिल्म को नहीं चलने देते तो भी अमिताभ भूखा नहीं मारता। मैं संघी हूं। परन्तु हिन्दी भाषा को हीन भावना के तौर पर जो राज ठाकरे ने देखा वो गलत था। फिर अमिताभ को माफी मांगना दोनों ने ही देश की राष्ट्रभाषा के साथ खिलवाड़ किया है। आज से मेरे लिए गांधी जी के विचार मरे और तमाम हिन्दी लेखक मर गए अगर उन्होंने एक अभियान अमिताभ बच्चन और राज ठाकरे के विरुद्ध नहीं चलाया।
मैं राज ठाकरे की तरफ से नहीं बोल रहा हूं मैं केवल इतना आपको बताना चाहता हूं जैसे अत्याचार करने वाले के साथ-साथ अत्याचार सहन करने वाला भी दोषी होता है वैसे ही राष्ट्र भाषा बोलने के बाद माफी मांगा भी एक तरफ से देश की राष्ट्र भाषा का ही अपमान है। इसलिए आपसे विनती है कि भविष्य में राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन से संबंधित सभी चीजों का बहिष्कार करें। दोनों ने ही किसी न किसी रूप से राष्ट्रभाषा का अपमान ही किया है। इसलिए ये लोग देश भक्त हो ही नहीं सकते।
सोचा था जय बच्चन ने जो कहा था कि मैं हिन्दी हूं और हिन्दी भाषा बोलूंगी तो इसमें बुरा क्या कहा परन्तु राज ठाकरे को क्या मुसीबत हो गई पता नहीं। उसके बाद अमिताभ बच्चन ने जो माफी मांगी उसे देखकर मुझे काफी हैरानगी हुई। हिन्दी राष्ट्र भाषा है और इसे बोलने पर किसी को माफी नहीं मांगनी चाहिए। लगता है दुनिया में पैसा ही महान है बाकी सब भाड़ में जाए। अगर शिव सेना के राज ठाकरे अमिताभ की फिल्म को नहीं चलने देते तो भी अमिताभ भूखा नहीं मारता। मैं संघी हूं। परन्तु हिन्दी भाषा को हीन भावना के तौर पर जो राज ठाकरे ने देखा वो गलत था। फिर अमिताभ को माफी मांगना दोनों ने ही देश की राष्ट्रभाषा के साथ खिलवाड़ किया है। आज से मेरे लिए गांधी जी के विचार मरे और तमाम हिन्दी लेखक मर गए अगर उन्होंने एक अभियान अमिताभ बच्चन और राज ठाकरे के विरुद्ध नहीं चलाया।
मैं राज ठाकरे की तरफ से नहीं बोल रहा हूं मैं केवल इतना आपको बताना चाहता हूं जैसे अत्याचार करने वाले के साथ-साथ अत्याचार सहन करने वाला भी दोषी होता है वैसे ही राष्ट्र भाषा बोलने के बाद माफी मांगा भी एक तरफ से देश की राष्ट्र भाषा का ही अपमान है। इसलिए आपसे विनती है कि भविष्य में राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन से संबंधित सभी चीजों का बहिष्कार करें। दोनों ने ही किसी न किसी रूप से राष्ट्रभाषा का अपमान ही किया है। इसलिए ये लोग देश भक्त हो ही नहीं सकते।
Wednesday, September 3, 2008
सच है, फिल्मों से फैली है हिंदी : अशोक चक्रधर
मुंबई. हिंदी के जाने माने साहित्यकार और कवि सम्मेलनों के सफल मंच संचालक अशोक चक्रधर का मानना है कि दुनिया भर में हिंदी का विस्तार करने के लिए तथाकथित और दकियानूसी साहित्यकारों के बजाय हिंदी फिल्में ज्यादा कारगर रही हैं। यही नहीं फिल्में विदेशों में हिंदी सीखने और सिखाने का जरिया भी बनी हैं। इस सच को कबूल किया जा रहा है और किया जाना चाहिए। जुलाई में न्यूयॉर्क में संपन्न हुए विश्व हिंदी सम्मेलन में शिरकत करने वाले चक्रधर ने सम्मेलन और हिंदी के बारे में भास्कर डॉट कॉम से बातचीत की।
विश्व हिंदी सम्मेलन 2007 की क्या उपलब्धि रही?पूरी दुनिया में लोग कैसे हिंदी बोलते और समझते हैं, इसके साथ ही यह भी उभरकर सामने आया कि दुनिया भर में हिंदी के सामने क्या समस्याएं हैं। देखा जाए तो उपलब्धि यह रही कि पहली बार संयुक्त राष्ट्र के प्रांगण में पहली बार हिंदी गूंजी। और गर्व की बात यह है कि महासचिव ने भी आंशिक रूप से हिंदी में भाषण दिया। तो कहा जा सकता है कि हिंदी की पताका दुनिया के सामने और ऊंची हो गई।
अन्य महत्वपूर्ण बातें भी सामने आईं मसलन : हिंदी को संयुक्त राष्ट्र की आधिकारिक भाषा बनाने के लिए कोशिशें तेज हुईं, हिंदी वालों की हीन भावना काफी हद तक कम होती दिखी, पहली बार इस सच को माना गया कि हिंदी फिल्मों ने हिंदी के प्रसार मंे उल्लेखनीय काम किया है, यह भी आंख खुली कि हिंदी सीखने और सिखाने के तरीके विदेशों में अनूठे हैं और अनुकरणीय भी और सूचना प्रौद्योगिकी में भी हिंदी पैठ बना पाई है, यह भी रेखांकित किया जा सका।
भारत की राष्ट्रभाषा घोषित न हो सकी हिंदी को यूएन में आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने का क्या आधार है?अगर दुनिया मानती है कि भारत एक महाशक्ति है तो उसे देश की एक भाष को मंजूर करना होगा। और फिर, भारत की राजभाषा तो हिंदी है ही। संपर्क भाषा के रूप में भी पूरे भारत में हिंदी के सामने कोई चुनौती नहीं है। अब तो दक्षिण भारत का रवैया भी बदला है और हिंदी को सहृदयता के साथ अपनाया जाने लगा है। और मेरा मानना है कि राष्ट्रभाषा हिंदी नहीं है, ऐसी शंका नहीं रखना चाहिए। घोषित किए जाने से ही राष्ट्रभाषा नहीं होती।
हिंदी इस मकाम तक कैसे आई?टीवी, फिल्में और मीडिया ने हिंदी को जन-जन तक पहुंचा दिया है। दूसरी बात यह है कि देश ने विकास किया तो हिंदी का विकास भी खुद हो गया। पहले हिंदी अंग्रेजी की दासी तक कही जा चुकी थी लेकिन अब अंग्रेजी खुद हिंदी की पालकी उठाकर चल रही है। अब वह युग लद गया जब हिंदी को नाक-भौं सिकोड़कर देखा जाता था। अब तो हिंदी में सॉफ्टवेयर बन रहे हैं और इंटरनेट पर ब्लॉग के माध्यम से दिनोंदिन हिंदी तेजी से बढ़ रही है।
हिंदी में विज्ञापन, टीवी शो और फिल्मों से लेकर हरेक प्रोडक्ट बिकता है लेकिन किताबें नहीं, क्यों?मुझे लगता है कि हिंदी बोलने और सुनने की भाषा के रूप में विकसित हुई और हो रही है। लिखने-पढ़ने की भाषा में हिंदी का समुचित विकास नहीं हो सका। महान या लोकप्रिय साहित्य अब भी बिक जाता है लेकिन ऐसा नहीं है कि इन दिनों अच्छा लेखन नहीं हो रहा। असल में कोई भी साहित्य कालांतर में ही महान हो पाता है। हिंदी की किताबों की बिक्री के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने चाहिए।
मेरा मानना है कि अगर बॉलीवुड मुन्नाभाई की तर्ज पर हिंदी को केंद्रित कर एक सुंदर सी फिल्म बना दे तो हिंदी की कई समस्याएं दूर हो जाएंगी और हिंदी गांधीवाद की तरह ही जीवंत हो उठेगी।
आने वाले समय में हिंदी को किस मकाम पर देखते हैं आप?परिस्थितियां सकारात्मक हैं। वैसे भी मैं कहता रहता हूं कि भले ही अंग्रेजी में सर्व करो लेकिन हिंदी पर गर्व करो। मेरा मानना है कि कोई भी भाषा घृणा की पात्र नहीं है जब तक वह किसी भाषा या समाज के हित पर चोट न करे। अब अंग्रेजी वह भाषा नहीं रही। मिलजुलकर आगे बढ़ें तो हिंदी का भविष्य यकीनन बहुत बेहतर है। (प्रस्तुति:भावेश दिलशाद)
Subscribe to:
Posts (Atom)